पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने पटवाई थानाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामप्रधानों ने सामूहिक रूप से विधायक राजबाला और शहर विधायक आकाश सक्सेना को शिकायती पत्र सौंपकर तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। ग्रामप्रधानों के आक्रोश को देखते हुए विधायक राजबाला और आकाश सक्सेना ने थानाध्यक्ष के तत्काल स्थानांतरण के लिए एसपी रामपुर को पत्र लिखा है। थाना पटवाई क्षेत्र के 20 से अधिक ग्रामप्रधानों ने सामुहिक रूप से मिलक विधायक राजबाला और शहर विधायक आकाश सक्सेना को सौंपे शिकायती पत्र में लिखा है कि पटवाई थाना क्षेत्र के सम्मानित प्रधान एवं ग्रामीण अपने किसी भी काम को लेकर जाते है तो थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा सभी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी अवैध वसूली करते हैं। गांव में छोटी-छोटी घटना होने पर सम्भ्रान्त लोगों में बैठकर समझौता करवाने पर भी समझौता नहीं मानते और मोटी रिश्वत मांगते हैं। रूपये न मिलने पर उनका चालान कर देते है। थाना इंचार्ज प्रत्येक दिन ग्राम प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार व उन्हें अपमानित करते हैं और कहते हैं कि आप लोगो का पंचायत का चुनाव मुझे ही करवाना है। जिसको चाहूंगा उसको प्रधान बनवाऊंगा। थाना इंचार्ज संदीप मिश्रा थाना परिसर आवास में न रहकर वाटिका होटल पटवाई में रहते हैं। तथा फोन के माध्यम से बात करना चाहते है तो बात करने से मना कर देते हैं और नाराज होकर फोन काट देते हैं और फिर बाद में थाने पर अपमानित करते हैं। हम सभी ग्राम पंचायतों के निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं। थाना इंचार्ज संदीप मिश्रा के उक्त कृत्यों से क्षेत्र में भय का माहौल है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। न्यायहित में थाना इंचार्ज पटवाई संदीप मिश्रा को थाना पटवाई से हटाया जाना आवश्यक है। ग्राम प्रधानों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए भाजपा विधायक राजबाला तथा शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि ग्रामप्रधानों की शिकायत को देखते हुए पटवाई थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा का तत्काल स्थानांतरण अति आवयश्क है। यदि तीन दिवस के अंदर संदीप मिश्रा का स्थानांतरण नहीं होता है तो पुलिस प्रशासन स्वयं इसका जिम्मेदार होगा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ