Rampur News: मिलक में कारों के शीशे तोड़े जाने से लोगों में खौफ, पुलिस की मौजूदगी में चोरियों को अंजाम दे रहे चोर


मिलक में नकाबपोश बाइक सवार चोर कार के शीशे तोड़कर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। हैरान करने बाली बात यह कि मिलक की मुख्य बाजार में दो होमगार्डों व एक रात्रि चौकीदार की तैनाती रहती है।समय समय पर रात्रि पुलिस गश्त भी करती है। नगर निवासी सरदार शेरसिंह व डॉ विवेक शुक्ला ने बताया कि रात्रि के समय उनकी कारें घर के बाहर सड़क पर खड़ी थीं। रात्रि करीब ग्यारह बजे अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार चोर आये और उनकी कारों के शीशे तोड़ दिए तथा कारों के बोनट को खोल दिया गया। जैसे ही उन्होंने कारों से बैटरियां खोलने का प्रयास किया तो चोरों की आवाज सुनकर घरवाले जाग गए उन्होंने घरों की खिड़कियों से झाँकर देखा तो दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उनकी कारों से चोरी कर रहे थे। शोर मचाने पर बाइक सवार चोर भाग गए। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। हैरान कर देने बाली बात यह कि डॉ मुनीश बाली गली में गुरुद्वारा के सामने दो होमगार्डों की ड्यूटी रहती है तथा एक चौकीदार दुकानों की रखवाली करता है। रात्रि में समय समय पर फैंटम पुलिस भी गस्त करती है बाबजूद इसके बिजली की चकाचौंध रोशनी में अज्ञात बाइक चोर बेखौफ होकर कारों के शीशे तोड़कर चोरी करने में जुट गए। घटना की भनक होमगार्डों व चौकीदार का न लगना पुलिस पर बड़े सबाल खड़े करती है। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों घटना स्थलों का जायजा लिया।पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों को ढूंढने में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मिलक में खुला ड्यूक के कपड़ों का शोरूम, भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ