Rampur News: महाकुंभ से लाये गये अमृत गंगाजल को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 🚨🚔🚇

शासन की मंशानुरूप प्रयागराज महाकुम्भ संगम से प्रत्येक जनपद में आमजनमानस तक पवित्र गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। अग्निशमन तथा आपात सेवा में 01 फायर टेण्डर द्वारा 4500 लीटर एवं 01 एफक्यूआरवी द्वारा 700 लीटर पवित्र अमृत जल प्रयागराज कुंभ से लाया गया है। इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज से लाया गया अमृत गंगाजल का वितरण जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र द्वारा अग्निशमन तथा आपात सेवा के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अमृत जल वितरण हेतु रवाना किया गया।जिसका शहर के मंदिरों में वितरण किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के दिशा-निर्देशन में एफएसएसओ योगेश वर्मा, एफएसएसओ  सन्नी गौतम एवं उपनिरीक्षक साधना खरे, थाना कोतवाली के नेतृत्व में अग्निशमन तथा आपात सेवा के वाहनों द्वारा जनपद के भमरौआ गांव स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू प्रकटेश्वार ज्योर्तिलिंग मंदिर, ग्राम रठौंडा स्थित श्री बामेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम पंजाबनगर स्थित ओम नागेश्वर महादेव शिव मंदिर एंव रिजर्व पुलिस लाईन स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इसके उपरान्त रिजर्व पुलिस लाईन, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर उपस्थित नागरिकों को अमृत गंगा जल वितरित किया गया। अमृत गंगा जल प्राप्त करने हेतु नागरिकों द्वारा अति उत्साह और श्रद्धाभाव से भाग लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मदिरा दुकानों की ई लाटरी में रसूखदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी, जिले के लोगों को मिला रोजगार