Rampur News: बाला देवी जिलाध्यक्ष तथा शकुंतला देवी बनीं प्रवक्ता, भीम आर्मी एकता मिशन ने किया संगठन का विस्तार

सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के मंडल अध्यक्ष राजेश खन्ना ने जनपद रामपुर में संगठन का विस्तार किया गया। बाला देवी को महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष, शकुंतला देवी को महिला मोर्चा के जिला प्रवक्ता तथा कांता देवी को मिलक ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मंडल प्रभारी राजेश खन्ना के द्वारा ऑनलाइन नियुक्ति की गई तथा सभी पदाधिकारी से आशा व्यक्त की है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पदों का जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करेंगे।तथा बहुजन समाज के सम्मान के लिए निस्वार्थ होकर काम करेंगे। ऐसी उम्मीद और आशा के साथ सभी नवनीत पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगल कामनाएं दी। इस अवसर पर तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वह पूर्ण जिम्मेदारी के साथ व समाज हित में निभाएंगे। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आम आदमी पार्टी ने फैसल खान लाला को प्रदेश प्रवक्ता बनाया 🎤🔥