मिलक नगर की ज़ामा मस्जिद में कुरान मुकम्मल हुआ इस दौरान मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं की गई बीती रात नगर के मैंन रोड पर स्थित जामा मस्जिद मे क़ारी याकूब वाहिदी ने कुरान पाक सुनाया और सामा क़ारी-ए-शरअा नज़फ अली ने फाराइज अदा किया इस दौरान जामा मस्जिद में महफिले मिलादुन्नबी का आगाज भी किया गया इस जामा मस्जिद के इमाम साहब के अलावा और उल्लेमाओ ने भी तकरीर की और लोगों से कहा रमजान का पाक महीना है इस महीने में जो लोग कुरान शरीफ की तिलावत करते हैं तीस दिन के रोजे रखते हैं अल्लाह से जो दुआ करते हैं अल्लाह ताला उनकी दुआ है कुबूल फरमाता है हर मोमिन को इस महीने में अल्लाह तौबा करने का मौका देता है मिलादुन्नबी के बाद देश और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई इस मौके पर जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के सदर सलीम मलिक डॉक्टर अक़ील, हाज़ी सईदुल रहमान, आसिम मौलाना, हाज़ी अशरफ अली, हाज़ी मुस्तकीम, रिज़वान कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ