Rampur News : राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने दी होली की मुबारकबाद


रामपुर: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू यादव के आवास पर पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के साथ रंग-गुलाल खेलते हुए त्योहार की खुशियां साझा कीं।

💐 होली के रंग में रंगे लोग, उमड़ा जनसैलाब
होली मिलन समारोह के दौरान मोहम्मद उस्मान बबलू ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया और कहा कि रामपुर की खास पहचान इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब में निहित है, जहां सभी समुदाय मिलकर त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाते हैं।

💡 अनेकता में एकता का संदेश
कार्यक्रम में मौजूद पप्पू यादव, प्रेम शंकर, रहमान अली, अयान, युसूफ और प्रेमवती समेत अनेक लोगों ने प्रदेश महासचिव को रंग लगाकर होली की बधाई दी। होली खेलकर सभी ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इसके बाद शुक्रवार की नमाज भी अदा की गई।

🏵 राष्ट्रीय लोक दल ने जताई एकता की भावना
मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि रामपुर में हमेशा से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ त्योहार मनाते हैं, यह हमारी साझा संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में हम इसी सौहार्द्र की परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे।

इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

📢 रामपुर की लेटेस्ट खबरों के लिए विजिट करें: www.SnapRampur.xyz

🔴 Holi Special | #RampurNews #HoliCelebration #RashtriyaLokDal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद व सैफनी मे शॉन्ती कायम रखने को पुलिस ने फ्लैगमार्च किया