Rrampur News : 📢 रामपुर पुलिस ने स्व. मु.आ. राम सहाय के आश्रित को दिया नियुक्ति पत्र 🎖️


आज दिनांक 04.03.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा स्व. मु.आ. राम सहाय की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पुत्र दुर्गेश कुमार (निवासी जनपद पीलीभीत) को उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली 1974 के अधीन कांस्टेबल (रिक्रूट) पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

👮‍♂️ पुलिस अधीक्षक महोदय ने दुर्गेश कुमार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर भी उपस्थित रहे।

📌 #RampurPolice #UPPolice #JobAppointment #DutyAndHonor #PublicService #PoliceRecruitment

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rrampur News : 📢 रामपुर पुलिस ने स्व. मु.आ. राम सहाय के आश्रित को दिया नियुक्ति पत्र 🎖️