रामपुर राजिस्थान जिला बालौतरा के गंगापुर मे निर्माणाधीन सड़क घोटाले की शिकायत की

सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन आफ़ इण्डिया जिलाघ्यक्ष हासम खॉ ने सड़क घोटेले की सी एम से की शिकायत

नव निर्माणाधीन सड़क खोदकर मानक किया उजागर

पूर्व मे की गई शिकायत को अधिकारियो द्वारा दबाने का लगाया आरोप

रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सखावत अली

 रामपुर राजिस्थान के जिला बालोतरा समिति पाटोदी पंचायत गंगापुर से  कि गई शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय बालौतरा अधिकारियों ने दबा दी है। 
राजिस्थान के जनपद बालौतरा के गगापुर से लोगों ने काफी शिकायतें की परन्तु सम्बधित अधिकारियो ने अनसुनी करके दबा दी जिसको लेकर कई लाखों रूपयो का घोटाला गंगापुर  पंचायत का उजागर नही हो सका अब लोगों ने जॉच कराने व कार्रवाई को मुख्यमंत्री के पास शिकायती पत्र भेजा है  गंगापुर पंचायत में सड़को  पर हुआ काम मानक स्वरूप नही कराया गया है  घोटाला साफ़ नज़र आ रहा ही। अधिकारी शिकायतो को नज़र अंन्दाज़ कर गये। ताकि घोटाले बाज़ बच सकें।अब लोगों ने मुख्यमत्री से शिकायत की है ताकी उनऊपर कारवाई की जा सके। सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन आफ इण्डियॉ के जिलाघ्यक्ष हासम खॉ ने ज्ञापन मुख्यमत्री को भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा