रामपुर के सैफनी क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त और गूंगी दलित बालिका से दुष्कर्म की घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है।
रामपुर लोकसभा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया और कहा कि यह अमानवीय व शर्मसार कर देने वाली घटना है। उन्होंने मांग की है कि
-
बालिका को उच्च स्तरीय इलाज दिया जाए
-
पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए
-
दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
सांसद ने कहा कि इस घिनौनी हरकत की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
(घटना की जांच जारी है, आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हो चुका है)
1 टिप्पणियाँ
मान्यवर मेरा सुझाव है
जवाब देंहटाएं1=जो पीड़ित को 10 लाख का या जो भी मुआवजा देने की बात कर रहा है उसे पहले कहना चाहिए आरोपी से वसूल कर पीड़ित को दिया जाए
2=जो पीड़ित के प्रति उदार है बह स्वयं कितने लाख पीड़ित देगा
3=उसके बाद सरकार से निवेदन करे