Rampur News: नियमित टीकाकरण की सीएमओ ने की समीक्षा, डॉ मोहित रस्तोगी सहित 10 एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में  साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पाया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 16 अप्रैल, 2025 तक ब्लाक शाहबाद के 11 क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन नहीं किया गया, जिस पर सीएमओ द्वारा डा० मोहित रस्तोगी, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहबाद को सख्त चेतावनी देते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।मॉनीटरिंग फीडबैक में पाया गया कि मिलक क्षेत्र के श्यामपुर टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम सरिता, अर्बन क्षेत्र के मजार मटरू शाह मियां टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम आरती, स्वार क्षेत्र के मजरा समोदिया टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम सुधा एवं पीपलसाना टीकाकरण सत्र स्थल पर एएनएम पार्वती द्वारा टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किये गये, जिस पर सीएमओ द्वारा इनकी वेतन वृद्धि रोकी गयी और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त रामपुर अर्बन क्षेत्र के यूपीएचसी, बिलासपुर गेट सत्र स्थल पर एएनएम नीरु, स्वार क्षेत्र के महराजपुर सत्र स्थल पर एएनएम शीतल, टाण्डा क्षेत्र के सत्र स्थल भाहबलपुरी पर एएनएम सुनीता, केसोनगली सत्र स्थल पर एएनएम शबाना जहां, रामपुर धम्मन सत्र स्थल पर एएनएम तबस्सुम एवं मोहब्बत गंज सत्र स्थल पर एएनएम नैनतारा द्वारा 07 से 16 अप्रैल, 2025 के मध्य बच्चों को टीके लगाकर उसकी एंट्री यू-विन पोर्टल पर नहीं की गयी है। जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी  द्वारा सभी एएनएम को सख्त चेतावनी देते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी जारी की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा को ‘भारत रत्न गौरव सम्मान’ मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित ✍️🌟