Rampur News: अलग-अलग मामलों में मिलक पुलिस ने 13 को किया गिरफ्तार

गुरुवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अभियान चलाकर मिलक पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियान कोतवाल धनजय सिंह सहित सात दरोगा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया गया। कोतवाल धनजय सिंह ने बताया कि आकाश गंगवार पुत्र देवेन्द्र गंगवार निवासी ग्राम सिंगरा थाना मिलक जनपद रामपुर तथा मोहम्मद नाजिम पुत्र इकबाल अहमद निवासी ग्राम भैसोडी थाना मिलक जनपद रामपुर को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।आर्म्स, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे राजेश पुत्र अशर्फी लाल निवासी ग्राम पशुपुरा थाना मिलक जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया। अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के आरोप में हरनन्दन पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम पिपला शिवनगर थाना मिलक जनपद रामपुर, जोगेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना मिलक जनपद रामपुर तथा बब्लू पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। जानलेवा हमला करने व मारपीट करने में  रामबाबू पुत्र धर्मकीर्ति ,धर्मकिर्ति पुत्र भीमसैन, रतनसिंह पुत्र भीमसैन निवासी ग्राम दुलीचन्दपुर थाना मिलक जनपद रामपुर, रईस अहमद पुत्र आलानूर निवासी ग्राम हल्दुआ थाना मिलक जनपद रामपुर, सुनील पुत्र प्रभुदयाल निवासी ग्राम बहरोली थाना मीरगंज बरेली को गिरफ्तार किया गया। गाली गलौज व धोखाधड़ी के आरोप में गौरव सक्सैना पुत्र हरीश कुमार सक्सैना निवासी मोहल्ला नसीराबाद (होली चौक) थाना मिलक जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया। गैर इरादतन रात्रि में घर मे घुसने के आरोप भगवान दास पुत्र नत्थू निवासी ग्राम ज्योहरा थाना मिलक जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया। सभी को गिरफ्तार कर रामपुर न्यायालय भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मनकरा में पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न 🌾✨