Rampur News: रामपुर की हिना ने 14 साल बाद किया बारहवीं पास

कहते हैं की अगर पढ़ने का जज़्बा कायम रहे तो कोई भी अपनी अधूरी शिक्षा को किसी भी उम्र और जीवन के किसी भी पड़ाव में पूरी कर सकता है तो कुछ ऐसी ही सफलता हासिल की है रामपुर शहर की हिना निवासी मंगल की पैंठ ने जिनकी शिक्षा पारिवारिक व्यस्तता के कारण 14 साल पहले अधूरी रह गयी थी I दरअसल राजकीय ख़ुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज रामपुर से वर्ष 2010 में 11वीं कक्षा पास करने वाली हिना की 2010 में ही शादी हो गयी थी। इसके बाद वह पारिवारिक व्यस्तता के कारण इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायी थी। जिस कारण उनकी शिक्षा अधूरी रह गयी थी I वर्ष 2025 में उनके बड़े भाई मोहम्मद ज़ीशान निवासी मोहल्ला कटकुइया रामपुर जो शिक्षा से सम्बंधित अक्सर दूसरों को शिक्षा की प्रेरणा देते हैं ने अपनी बहन से कहा “क्यों न आपको भी कम से कम अपने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए” यह सुन कर उनके मन में जिज्ञासा उत्पन्न हुई और उन्होंने 2025 में इंटर की परीक्षा में बैठने का मन बना लिया I हालांकि इतने वर्ष बाद परीक्षा में बैठने के लिए अड़चनें तो आयी लेकिन उनके ममेरे भाई मोहसिन की भागदौड़ के चलते हिना ने हिम्मत नहीं हारी और थोड़ी सी मेहनत कर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किला रामपुर से इंटरमीडिएट में एक वर्षीय पत्राचार के माध्यम से प्रथम श्रेणी में 64.6% अंक हासिल कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया I हिना के अनुसार वो आगे भी अपनी शिक्षा जारी रखेंगी और अपने बच्चो को भी पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करेंगी I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: आरुषि ने दसवीं और गुलशिफ़ा ने बारहवीं में किया जिला टॉप, भाजपा जिलाध्यक्ष के कॉलेज की हैं दोनो टॉपर