Rampur News,शाहबाद राणा शुगर मिल के पास कार व बाईक की टक्कर मे 3 घायल

रामपुर शाहबाद बिलारी रोड स्थित राणा शुगर मील के निकट बाईक व कार की भिड़न्त मे दो बाईक सवार घायल एक की हालत गम्भीर जिलास्पताल रैफर।
शाहबाद रामपुर रोड स्थित राणा शुगर मील के निकट एक कार सैफनी की ओर जा रही थी तभी अचानक से एक बाईक पर सवार दो लोग कार से टकरा गये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार सड़क पर जा गिरे जबकि कार भी काफी क्षतिगस्त हो गई दोनों वाईक सवार व कार चालक भी घायल होना बताया जा रहा है।राहगीरो ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा