Rampur News: ख्वाजा अब्दुल अज़ीज मियां का 55 वां उर्स शुरू, सरकारी चादर पोशी में उमड़े अक़ीदत मंद

मुर्शिद नगर भैसोड़ी शरीफ में हज़रत ख्वाजा सूफ़ी अब्दुल अज़ीज़ मियां 55 वां सालाना उर्स रविवार को शुरू हो गया। उर्स के पहले दिन सरकारी चादरपोशी के जुलूस में अकीकतमंदो का हुज़ूम उमड़। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ में रविवार से शहीद-ए-मिल्लत, अज़ीज़ुल औलिया हज़रत ख्वाज़ा सूफ़ी अब्दुल अज़ीज़ मियां का 55 वां सालाना उर्स शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले दरगाह के सज्जादा नशीन हज़रत ख्वाज़ा सूफ़ी जावेद हुसैन शाह के आस्ताने से सरकारी चादर का जुलूस बाद नामज़े असर शुरू हुआ जो गॉव के विभिन्न मार्गो से घूमता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचा। जुलूस में मौजूद कव्वाल और उलेमाओं ने हजरत की शान में नातिया कलाम पेश किये।  दरगाह पर पहुंचने के बाद सज्जाद नशीन ने सरकारी चादर पोशी की। चादरपोशी के बाद मौजूद अकीकत मंदो ने गुलपोशी भी की। उसके बाद दुआ हुई। इस मौके पर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ की गई। चादरपोशी के बाद बाद नमाज़ -ए-ईशा महफिले मिलाद शरीफ का आगाज हुआ जिसमें बाहर से आए उलेमाओ ने अजीजी सिलसिले के बारे में तफसील से बयानात किए। इस मौके पर दरगाह पर महफिले शमा का भी आयोजन हुआ जिसमें दूधराज से आए हुए अकीकतमंदो ने भारी संख्या में शिरकत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

RaMpur  News भैसोंडी शरीफ़् मे हज़रत ख्वाजा अजीज मियाँ का उर्स शुरू