उ० प्र० सफाई मजदूर संघ जनपद शाखा रामपुर के जिला अध्यक्ष गुरुमुख भारती के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि उ० प्र० में वर्गीकरण शीघ्र लागू हो। नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में लगभग 80000 पद रिक्त हैं। सभी पदों को शीघ्र भरे जाए।संविदा सफाई कर्मियों को शीघ्र स्थाई किया जाए।आउटसोर्सिंग ड्राइवरों का वेतन 25 हजार रूपये प्रति माह दिया जाए। भाजपा द्वारा लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद में वाल्मीकि समाज को वर्गीकरण के अनुसार राजीनीति में प्रतिनिधित्व दिया जाए।वाल्मीकि समाज की कन्याओं को प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक नि: शुल्क शिक्षा प्रदान की जाए।प्रदर्शन करने बालों में भावाधस के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य, रमेश चंद्र गौरव, विजय अनार्य, अनिल, लल्ला, महेंद्र, राजपाल, दिलीप वाल्मीकि, माइकल, सोनल भारती, अशोक कुमार, डी के भारती, मानव भारती, रवि राज, सोनू कुमार, मुनीष चंद्र, लल्ला बाबू, वरूण भारती, अमित, आदि थे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ