रामपुर जिले की मिलक तहसील क्षेत्र के भैंसोड़ी शरीफ गांव में स्थित प्रसिद्ध दरगाह हज़रत ख्वाजा मोहम्मद इनायत हसन शाह और ख्वाजा मोहम्मद राहत हसन शाह का 86वां उर्स-ए-पाक अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा।उर्स कल यानी कि 2 अप्रैल दिन बुधवार को शुरू होगा। उर्स का आगाज बुधवार को शाम 5:30 बजे सरकारी चादर पेशी के साथ होगा। इस मौके पर देशभर से अकीदतमंद, सूफी संतों के चाहने वाले, सामाजिक व धार्मिक हस्तियां बड़ी संख्या में शिरकत करेंगी।दरगाह के सज्जादानशीन फरहत मियां व इंतज़ामिया कमेटी ने सभी अकीदतमंदों से अपील की है कि वे इस मुबारक मौके पर शिरकत कर बरकतें हासिल करें और अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम आम करें। बता दें कि भैंसोड़ी शरीफ गांव की दरगाह देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अहम पहचान रखती है। प्रत्येक उर्स में देश के कोने कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं। दरगाह पर आयोजित होने बाले उर्सों की ख़ास बात यह कि उर्स के दौरान दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोग दूर दूर से आकर अपना सिर झुकाते हैं तो बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग भी देश के कोने कोने से आकर उर्स में शिरकत करते हैं। इस दौरान उर्स के मौके पर दरगाह पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिलती है। यह उर्स बुधवार से रविवार तक चलेगा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ