रविवार को पूर्व विधायक व कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर कांग्रेसियों के साथ यूपीएससी की परीक्षा में 911वीं रैंक प्राप्त करने वाले अरूण कुमार के गांव पहुंचे। सभी ने फूलमाला डालकर अरुण कुमार को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संजय कपूर ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करकर अरूण कुमार ने रामपुर का नाम रोशन किया है। अरूण कुमार निश्चित रूप से गरीबों किसानों और पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। उनके हितों का संरक्षण करेंगे। कहा कि अरूण कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अरूण के माता-पिता की मेहनत और समर्पण भाव की भी सराहना की। अरुण के साथ साथ उनके माता पिता तथा परिवार बालों को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि अरूण कुमार रामपुर के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे, जिन्होंने संसाधनों के अभाव में पढ़ाई कर संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की। जब आत्मविश्वास दृढ़ हो हो तो मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता। अरुण कुमार पूरे देश के उन युवाओं के लिए एक संदेश है जो बिना कोचिंग के मुकाम हासिल करना चाहते हैं। इस दौरान कॉग्रेस के जिलाअध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित, कपिल चौधरी, जीवेंद्र गंगवार, कौशल सक्सेना, दुर्गेश मौर्य, ताहिर खा, अजीब सिंह, आसिफ खा, महेश कुमार, उत्सव, सियापाल, प्रेमपाल सहित तमाम कॉग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ