Rampur News,शाहबाद वार्ड मगोली मे अज्ञात गुनाह के पुजारी ने मन्दिर में की चोरी

मगोंली मैनरोड मन्दिर मे अज्ञात चोर समान चुराकर हुआ चम्पत

कलयुगी अपराध का पुजारी जुर्म की दुनियाँ के बेताज बादशाह के खिलाफ़ पुलिस को दी तहरीर 

प्रातःपूजा करने मन्दिर पहुंचे भक्त तो घण्टे डैग आदि समान न मिलने पर रह गये दंग 

रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली की रिर्पोट

रामपुर शाहबाद के वार्ड मगोली के मन्दिर मे चोरी का मामला प्रकाश मे आया पुलिस को दी तहरीर।
मगोली स्थित बस अडडे से सटे मैनरोड मन्दिर मे बीती रात कलयुगी अपराध के पुजारी जुर्म की दुनियॉ के बेताज बादशाह ने भगवान के घर  मन्दिर मे घुसकर सैंद लगा दी चोर अपनी अरदास  नगदी के रूप मे भागवान के यहाँ से लेकर हुआ रफूचक्कर।जब प्रातः भगवान के भक्त मत्था टेकनें मन्दिर पहुँचे तो मन्दिर से गायव समान देखकर दंग रह गये।मन्दिर मे चोरी की चर्चा पूरे वार्ड मे आग की तरह फैल गई काफी लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। मन्दिर की देख रेख करने वालो किशनपाल,सुन्दर लाल सत्यपाल,आदि ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस को तहरीर देदी गई है। पुलिस मन्दिर के सामान चोरी करने वाले अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।शीघ्र ही खुलासा करने का दावा ठौका जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : जिला अस्पताल में सी०एम०एस० से मिला परिषद का प्रतिनिधि मंडल, रोस्टर से ड्यूटी लगाने का अनुरोध