Rampur News: रेवड़ी कला के ग्रामीणों ने निकाली डॉ अम्बेडकर की रैली, जय भीम के नारों से गूंज उठा पूरा गांव

सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे रामपुर जिले में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस बर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भाजपाइयों ने जगह जगह अम्बेडकर पार्कों में पहुंचकर अम्बेडकर अनुयायियों के साथ मंच साझा किया तथा अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कोतवाली मिलक क्षेत्र के रेवड़ी कला गांव में भी ग्रामीणों ने डॉ बी आर अम्बेडकर जनकल्याण समिति के बैनर तले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह बौद्ध के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए विशाल रैली का आयोजन किया। इस दौरान पूरा गांव जय भीम के नारों से गूंज उठा। रैली गांव से शुरू होकर रामपुर शाहाबाद मार्ग से गुजरती हुई गांव स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंची  जहां सभी ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान सिंह बौद्ध ने बताया कि आज़ादी के बाद देश का संविधान लिखा जाना था।जिसके लिए देश का सबसे शिक्षित व योग्य व  व्यक्ति की जरूरत थी। संविधान समिति के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती थी। समिति की सर्वसहमति से डॉ अम्बेडकर को संविधान शिल्पकार के रूप में चुना गया। डॉ अम्बेडकर ने सभी धर्मों, वर्गों व महिलाओं के हित को देखते हुए एक विशाल संविधान की रचना की।जिससे देश में अखंडता,एकता, बंधुता व समानता का उदय हुआ। डॉ अम्बेडकर ने विदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण की जहां उन्होंने विश्व के होनहार छात्र की अमिट छाप छोड़ी। इसलिए आज डॉ आंबेडकर को पूरे विश्व मे जाना जाता है तथा पूरे विश्व मे उनकी प्रतिमा स्थापित कर तथा उनके नाम से तमाम कालेज, लायब्रेरी, चौक, आदि बनाकर उनको सम्मान दिया जाता है। विदेशों में डॉ आंबेडकर को  ज्ञान का सूर्य कहा जाता है। ऐसे महामानव के सिद्धांत जीवन मे उतरना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके बताए तीन प्रमुख सिद्धान्त के अनुसार सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करना, संगठित होना तथा एक साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ व अधिकारों के लिए संवैधानिक रूप से लड़ना चाहिए। तभी देश का प्रत्येक व्यक्ति तरक्की और खुशहाली का जीवन जी सकेगा। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता सूर्यप्रकाश पाल ने ग्रामीणों के साथ मंच साझा किया तथा ग्रामीणों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंते सुक्तानन्द ने की।रैली तथा गोष्ठी में भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ब्रजेश बौद्ध, मुकेश बाबू , धर्मेन्द्र सागर, ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, देवकी नंदन मौर्य,कंधई कश्यप, सगीर अहमद, जफर अली, तथा  तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद तहसील के गॉव धुरियाई से निकाली बाबा साहेब की शोभायात्रा