Rampur News: ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से रामपुर में भड़के कांग्रेसी, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया डरपोक

ईडी व सीबीआई द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही से कांग्रेसयों में  उबाल आ गया। कांग्रेसियों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर और हाथों मे तख्तीया लेकर प्रदर्शन किया।🏴😡
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि देश की ईडी और सीबीआई भाजपा के पिंजरे में कैद है।🏛️ 
बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने धमोरा स्थित कांग्रेस के केम्प कार्यालय के बाहर ईडी और सीबीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सीने पर काली पट्टी बाँधकर और हाथों मे तख्तीया लेकर ईडी और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और मोदी सरकार के इस्तीफे की माँग की 🏤🔊🔊
पूर्व कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि ईडी की इस बोगस चार्जशीट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नरेंद्र मोदी डरपोक हैं। वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हिम्मत, उनके सच, उनके हौसले और उनकी न्यायप्रियता से डरते हैं।🎃
🎯प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर🎯 निशाना साधते हुए कहा कि 12 साल से चल रहे इस फ़र्ज़ी केस में एक चार्जशीट दाखिल करके आप क्या हासिल कर लेंगे? 💤
वो और लोग होते हैं जो आपकी गीदड़ जैसी धमकियों से डर जाते होंगे - यह गांधी हैं 🦁
शेर के कलेजे वाले लोग, जो इस देश के लिए, लोगों के हक़ के लिए, आपकी विफलताओं और पूँजीपतियों के साथ आपकी साठ-गाँठ की कलई लगातार खोलते रहेंगे। आपकी घिनौनी बदले की राजनीति ने इस देश का बहुत नुक़सान पहुंचाया है। लेकिन आप ईडी, सीबीआई और इनकम टेक्स को हथियार बनाकर जो इस देश के विपक्ष ख़ासतौर से कांग्रेस के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रहे हैं वो देश का हर नागरिक जानता है 🥋
मनी लाउंड्री का चार्ज एक ऐसे केस में लगा है जहाँ पर एक पैसे का लेनदेन नहीं हुआ। कोई प्रॉपर्टी ट्रांसफर नहीं हुई। किसी की कोई आमदनी नहीं है।कोई डिविडेंड नहीं होगा ।क्योंकि यह सेक्शन 25 की एक नोट फॉर प्रॉफिट कंपनी का मामला है। यह आपका नैतिक और दिमागी दिवालियापन दिखाता है और साथ में आपका डर भी।
मजाकिया अंदाज में कहा कि इस देश का प्रधानमंत्री खुद बहुत डरता है और सबको बहुत डरता भी है!
धमोरा में प्रदर्शन करने बालों में ये लोग रहे शामिल:- कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्रपाल यदुवंशी, मिलक नगर अध्यक्ष हसीब खां, पिछड़ा वर्ग ज़िला अध्यक्ष दामोदर सिँह गंगवार, चमन शाह, रईस अलवी, नसरुद्दीन, सोनू लोधी, नाजिम सैफी, राजेश मौर्य, शंभू, अरुण गंगवार, फरहान खां, रेहान खान, डॉक्टर तस्लीम खान, राजकुमार लोधी, भारत सिंह कश्यप, करन सिंह यादव, टेकचंद यादव, बादाम सिंह लोधी, अनवर खां, अनिल लोधी, रामकुमार लोधी, शमशेर अली, अली रज़ा, जयवीर सिँह आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा