Rampur News: प्रामोद सागर हैट्रिक मार तीसरी बार बने बसपा के जिलाध्यक्ष, बसपाइयों ने किया भव्य स्वागत

बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर प्रामोद सागर निरंकारी पर भरोसा जताया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रामोद सागर को तीसरी बार रामपुर जिले का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा कर दी। तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बसपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी। फोन पर तथा उनके घर पर बधाई देने बालों का तांता लग गया। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मोहल्ला इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित वार्ड सभासद आशीष सागर के आवास पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वार्ड सभासद आशीष सागर व बसपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने प्रमोद सागर का फूल मालायें पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तीसरी बार बने बसपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा की उनके पिछले कार्यकाल को जिले के सभी साथी भली भांति जानते हैं। उन्होंने पार्टी में तन मन धन लगाकर कार्य किया है। अब बसपा सुप्रीमो ने तीसरी बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है।पार्टी हित में जो भी कर सकते हैं वह करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आजीवन आभारी रहेंगे। कहा कि किसी भी बसपा कार्यकर्ता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। कार्यकर्ताओं के समस्याओं के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी, जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी शाकिर रजा खां, विधानसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट इसरार अली, सभासद आशीष सागर, एडवोकेट होम पाल सिंह, राघिव सैफी, सक्षम सिंह, राहुल सागर, आशीष सागर, आकाश सागर, विवान,अनिकेत, मनीष कुमार सिंह, तरुण, राजू भाई, अजीत ,यश, अंकित, अतुल, शुभम ,शिवा, शिवम ,आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा