सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रामपुर शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला पक्का बाग से शुरू हुई।शोभा यात्रा का शुभारंभ चमरव्वा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता रानी जाटव एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू जाटव ने फीता काट कर किया। शोभा यात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए हंसराज जाटव ने कहा कि डाॅ भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। डॉ आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं।यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। आंबेडकर के योगदान को याद करने के लिये 14 अप्रैल को एक उत्सव से कहीं ज्यादा उत्साह के साथ लोगों के द्वारा आंबेडकर जयंती को मनाया जाता है। आज के दिन उनके स्मरणों को अभिवादन करते है। शोभायात्रा में तमाम मनमोहक झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में जिला अध्यक्ष महावीर सिंह, बादाम सिंह, राजा राम, नरेश सिंह, जयवीर सिंह, अमर सिंह, जयपाल अंबेडकर, प्रेमचंद, रामोतार बौद्ध, रामसिंह खन्ना, सत्यपाल सिंह बादल, हरिओम रवि, रामबहादुर सिंह, वीर सिंह, सौरभ अदित्य, सभासद आशीष सागर,महेश सागर, दिनेश सागर, अमरपाल सिंह, लाल सिंह, उपस्थित है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ