सोमवार को भारतीय संविधान निर्माता एंव ज्ञान के सूर्य कहे जाने बाले डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। सुबह से ही नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर अनुयायियों का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया तथा अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ बी आर अम्बेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति शाखा ग्राम नवदिया के द्वारा ग्राम नवदिया से अम्बेडकर पार्क तक बाबा साहब की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार का समिति के लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा हरीश गंगवार ने राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह व कोतवाल धनजय सिंह के साथ फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। डीजे के धुन पर हाथों में नीले झंडे लिए अम्बेडकर अनुयायी जमकर झूमे तथा नाचते गाते ग्राम नवदिया से रंगोली मंडप चौराहे पहुंचे तथा हाइवे से सीधे अम्बेडकर पार्क पहुंचे। जहां सभी ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर रिंकू सागर, पुष्पेंद्र सागर, मोहनलाल सागर, सेवा राम, चंद्रपाल, रोहिताश मणि, अजय बाबू गंगवार, अमित श्रीवास्तव,अमर पाल, सीपी सागर, राम रक्षपाल सिंह, निर्भय चौधरी आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ