Rampur News: रामपुर में नए राजकीय छात्रावास का संचालन शुरू, एक ही बिल्डिंग में पढ़ेंगे सभी वर्गों के छात्र

रामपुर जिले में बालक वर्ग हेतु राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास का संचालन शुक्रवार को शुरू हो गया। यह नया छात्रावास राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के पास निर्मित किया गया है। छात्रावास की क्षमता 100 छात्रों की है। पात्र छात्र शैक्षिक सत्र 2025-26 से छात्रावास में प्रवेश ले सकते हैं।अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र को काशनमनी के रूप में 100 रुपये, पिछडा वर्ग एंव सामान्य वर्ग के छात्र को 200 रुपये तथा कमरे का किराया 25 रुपये प्रति माह छात्रावास अधीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। वर्तमान में उक्त छात्रावास हेतु आवेदन आमन्त्रित किये जा रहे हैं जिसकी अन्तिम तिथि 15 मई 2025 है। कोई भी छात्र जो जनपद रामपुर के किसी भी विद्यालय अथवा कॉलेज में नियमित रुप से प्रवेशित हो तथा निर्धारित आय प्रमाण-पत्र के अनुसार जो छात्रवृत्ति हेतु पात्र हो उक्त छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकता है। छात्रों की उपस्थिति शिक्षा ग्रहण की अवधि में कम से कम 75 प्रतिशत होना आवयश्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में नए राजकीय छात्रावास का संचालन शुरू, एक ही बिल्डिंग में पढ़ेंगे सभी वर्गों के छात्र