Rampur News: पत्नी के सिर चढ़ कर बोला नीले ड्रम का जादू, पति ने इंसाफ की गुहार लगाई


प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने पति को नीले ड्रम में चुनवाने की धमकी दे डाली। नीले ड्रम का खौफ सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। पति ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। थाना शाहाबाद के भीतर गांव निवासी प्रेमपाल ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह पंद्रह साल पूर्व हुआ था। वैवाहिक जीवन के दौरान उसकी पत्नी ने दो पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया। उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही खूबसूरत तरीके से बीत रहा था। वह सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता है। इस दौरान उसके साले का साढू बंटी निवासी ग्राम करिंगा थाना मिलक जो कि एक बिजली मैकेनिक है, उसकी पत्नी के संपर्क में आ गया। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग का परवान सिर चढ़ कर बोलने लगा। दोनों के बीच प्रेमप्रसंग के कारण पत्नी आय दिन उसके साथ झगड़ा करने लगी  तथा आत्महत्या की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।प्रेमपाल ने पत्नी को लाख समझया लेकिन वह नहीं मानी। रविवार को झगड़े के दौरान पत्नी ने प्रेमपाल से कहा कि यदि वह उसके और बंटी के बीच में आया तो वह आत्महत्या कर लेगी। और अगर आत्महत्या नहीं की तो उसके टुकड़े करवाकर नीले ड्रम में चुनवा देगी। इतनी बात सुनते ही प्रेमपाल के होश उड़ गए और वह बुरी तरह घबरा गया। जीते जी मौत का खौफ़नाक मंजर उसकी आँखों के सामने मंडराने लगा। वह तत्काल दौड़ा दौड़ा मिलक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी व्यथा सुनायी। प्रेमपाल की व्यथा सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। प्रेमपाल ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए बंटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा को ‘भारत रत्न गौरव सम्मान’ मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित ✍️🌟