रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में हुई दलित मूकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार पार्टी नेताओं के साथ किशोरी के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही भरोसा दिलाया कि ये घिनौना कार्य जिन अपराधियों ने भी अंजाम दिया होगा, उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जिले की भाजपा और प्रदेश की सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है।मंगलवार शाम लापता हुई मूकबधिर किशोरी बुधवार सुबह खेत में बेसुध पड़ी मिली। किशोरी के शरीर पर कम कपड़े थे और माथे पर गहरी चोट थी। उसके निजी अंगों से भी रक्तस्राव हो रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ किशोरी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मासूम बेटी के साथ जिस अपराधी ने भी इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है।उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि बाकी मामले की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। भाजपा पूरी तरह से उनके परिवार के साथ है। जहां भी जरूरत होगी वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी गंभीर घटना पर विपक्ष को अनावश्यक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। किन्तु, विपक्ष ने इतने संवेदनशील प्रकरण पर जिस प्रकार से संवेदनहीनता दर्शाई है, उससे उनकी ओछी मानसिकता प्रतीत होती है। विपक्ष को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष भटनागर, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविन्द्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, जगपाल यादव, संजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, सुरेश बाबू गुप्ता, आशीष गुप्ता, अमित दिवाकर, देवेंद्र चौधरी, विकास दीक्षित, अजीत गौतम, आकाश सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, धर्मवीर यादव, मोनू चौधरी, सुमित भटनागर, के पी सिंह, सरदार विक्रम सिंह, विशाल यादव, योगेंद्र गंगवार ,देवराज गंगवार , अंकित गंगवार, मान सिंह लोधी, अरुण लोधी, तुषार शर्मा, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ