शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर बाद दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। मिलक तहसील क्षेत्र के धनेली गांव स्थित कलावती कन्या इंटर कालेज की आरुषि ने दसवीं में 90 प्रतिशत तथा गुलशिफ़ा ने बारहवीं में 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर दिया। गत बर्षों की भांति इस बर्ष भी कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी की छात्राओं ने रामपुर जिले में इतिहास रच दिया। बता दें कि कलावती कन्या इंटर कालेज के संस्थापक पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार तथा प्रबंधक भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दोनों छात्राएं विद्यालय पहुंची जहां पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, प्रधानाचार्य जफर अली, हिमांशु गंगवार तथा शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा दोंनो छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 12 वीं टॉपर आरुषि बताती है कि ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों की पढ़ाई को लेकर कई तरह के भ्रम बने रहते हैं।जिस कारण उनकी पढ़ाई में बहुत अड़चने आती रहती हैं। लोगों को अपनी सोच बदलते हुए लिंग भेदभाव खत्म कर देना चाहिए। लड़कियों को भी लड़कों की तरह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्हें गणित में बहुत दिलचस्पी है इसलिए विज्ञान वर्ग से आगे की पढ़ाई जारी रखेंगी। मौका मिला तो वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करेगी तथा सफलता मिलने पर देश सेवा को समर्पित करेंगी। 10 वीं में जिला टॉप करने बाली गुलशिफ़ा कहती हैं कि लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए। एक लड़की बहन, पत्नी माँ और दादी मां के रूप में हमेशा जीवन संघर्ष करती है। उनकी तमन्ना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की है। कहा कि कक्षा 9 से स्नातक तक की पढ़ाई का समय बहुत नाजुक होता है। इस दौरान छात्राओं को सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान लगाना चाहिए। माना कि आज बिना मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी है लेकिन जितना संभव हो सके छात्राएं मोबाइल से दूर रहें। मोबाइल का प्रयोग सिर्फ दूरभाष के लिए ही करें।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ