Rampur News: भाजपा की डबल इंजन सरकार में सर्वाधिक दलितों का विकास हुआ : हरीश गंगवार

रामपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा की डबल इंजन सरकार बाबा साहब के सिद्धांतों को आत्मसात कर दलितों के उत्थान में जुटी हुई है। बुधवार को रामपुर स्थित राम विहार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि दलितों का हित सिर्फ भाजपा में सुरक्षित है। सभी दलित समाज एकजुट होकर भाजपा के साथ आएं और अपना भविष्य सुनिश्चित करें। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात कर दलितों के उत्थान में जुटी है जिस कारण दलित समाज भी एकजुट होकर भाजपा के साथ जुड़ रहा है क्योंकि दलितों का हित सिर्फ भाजपा में ही सुरक्षित है। हरीश गंगवार ने आगामी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार दलितों को मूलभूत सुविधाएं और अधिकार दिलाने में जुटी है। बिजली, पानी व प्रधानमंत्री आवास के रूप में दलितों को आश्रय और महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित करने के लिए शौचालय तक बनाने का कार्य सरकार कर रही है। वहीं, कांग्रेस, बसपा और सपा जैसे दलों ने दलितों का शोषण किया है। विपक्षी दल की सरकारें उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नही करा सकी। जिसके कारण अब दलित भी समझ चुके हैं कि उनका सम्मान सिर्फ भाजपा में ही सुरक्षित है। इसी वजह से दलित समाज एकजुट होकर भाजपा से जुड़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष भटनागर, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि, अशोक बिश्नोई, कपिल आर्य, श्रीश गुप्ता, मोहन कुमार लोधी, जगपाल यादव, अनुज सक्सेना, राजीव मांगलिक, अर्जुन रस्तोगी, संजय पाठक, पारुल अग्रवाल, शकुन्तला लोधी, श्वेता शर्मा, अवधेश शर्मा, अमित दिवाकर, अजीत गौतम, कुंवर बहादुर लोधी, सरदार विक्रम सिंह, आकाश सक्सेना, धर्मवीर यादव, हर्षित रस्तोगी, रेखा वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पत्नी के सिर चढ़ कर बोला नीले ड्रम का जादू, पति ने इंसाफ की गुहार लगाई