Rampur News: मिलक की कृषि मंडी में भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत


मंगलवार को नवीन कृषि मंडी मिलक में किसानों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मंडी के आढ़तियों एंव किसानों द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार का भव्य व जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीश गंगवार ने कहा उनके स्वागत समारोह में उपस्थित सभी का  हृदय से धन्यवाद अदा करते हैं। उन्होंने  संबोधन के माध्यम से विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा जो किसानों व व्यापारियों के हित में होगा उसकी पुरजोर आवाज उठाएंगे। जिससे किसान और व्यापारी दोनों को लाभ मिल सके तथा खुशी प्रदान हो। साथ ही प्रदेश सरकार की चल रही विभिन्न योजनाएं जैसे की सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का बिल काम करना, घर घर सोलर अभियान, किसान सब्सिडी, किसान समान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड और फिर एमएसपी पर किसानों को याद दिलाया कि भाजपा ने प्रत्येक साल प्रत्येक फसल की एमएसपी बढ़ाने का काम किया है।कुछ फसलें ऐसी है जिनका दाम भाजपा सरकार में दुगना हुआ है। व्यापारी हर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी होते हैं। वह जिले के आढतियों के हित के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, नरेंद्र गंगवार,सोमपाल गुप्ता,अशोक बजरंगी,महेश गुप्ता,चरण चिव सिंह,इंद्रपाल गंगवार ,प्रदीप रुहेला ,टेकचंद गंगवार,सुनील गुप्ता,,राजू गुप्ता,,ब्रिजेश शर्मा ,ममता अत्री, सोमपाल गुप्ता¹, देवेंद्र सिंह नागपाल, देवराज गंगवार, योगेंद्र गंगवार, दुर्गेश गंगवार, अमित गंगवार, आदि भाजपाई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : जिला अस्पताल में सी०एम०एस० से मिला परिषद का प्रतिनिधि मंडल, रोस्टर से ड्यूटी लगाने का अनुरोध