Rampur News: जनशक्ति दल ने आतंकवाद का फूंका पुतला, हमले के दोषियों को फांसी की मांग की

जनशक्ति दल ने नगर में पुतला फूँकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम मिलक को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को जनशक्ति दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर के पटेल पार्क में एकत्रित हुए। जहां से प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकर पार्क चौराहा पर आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद तहसील परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन तहसीलदार सीमा गंगवार को सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्याएं की हैं। जन शक्ति दल इसकी घोर निंदा करती है और सरकार से पाकिस्तानी आतंकवादियों को फांसी की सजा की मांग करती है। 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: जनशक्ति दल ने आतंकवाद का फूंका पुतला, हमले के दोषियों को फांसी की मांग की