सोमवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने मिलक क्षेत्र से निकलने बाली नहाल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवदिया तथा क्योरार में नदी के दोनों तरफ हुए अवैध कब्जे हटवाया। उन्होंने लेखपालों को स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि वह अभियान चलाकर नहाल नदी को तत्काल कब्जामुक्त कराए। यदि नहाल नदी पर पुनः कब्जा पाया गया तो लेखपालों के विरुद्ध कर्रवाई होगी। बताया कि
👉 मिलक तहसील क्षेत्र के नगला उदई गांव से निकलने बाली नहाल नदी की लंबाई लगभग 51 किलोमीटर है जोकि रामपुर से होकर बरेली में प्रवेश करती है।
👉 नहाल नदी के क्षेत्र क्योरार में लगभग 1200 मीटर पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से किये गये कब्जे को मुक्त कराने के पश्चात् उप जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्रपाल सिंह चौहान के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। नहाल नदी की भूमि पर यह कब्जा लगभग कई वर्षों पूर्व से था। इसके कब्जा मुक्त होने से स्थानीय व्यक्तियों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।
👉 खण्ड विकास अधिकारी रामपुर को नहाल नदी की पटरी पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये हैं।
👉 नवदिया गांव में अवैध कब्जे होने के कारण पानी की निकाली अवरूद्व थी जिसका पुनरूद्वार होने के पश्चात् पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सकेगी।
👉 इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को नदी की पटरी पर वृक्षारोपण का कार्य शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये।
👉 उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मिलक को निर्देशित किया गया कि नहाल नदी क्षेत्र में जहॉ-जहॉ अवैध कब्जे पाये जाते हैं, उनका अभिलेखीय आधार पर परीक्षण करते हुए उन्हें त्वरित हटाये जाने की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
👉 नदी की तलहट में जगह-जगह खन्दल बनाने के निर्देश दिये गये। इससे नदी का वाटर लेवल बना रहता है और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धतता भी बनी रहती है।
👉 नहाल नदी की पटरी पर अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा।
👉 नदी से अवैध कब्जा एवं वृक्षारोपण का कार्य माह मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करेंगे। जिसका सत्यापन जनपद स्तरीय अधिकारियों से कराया जायेगा।
👉 स्थानीय व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि इस नदी पर पुनरूद्वार का कार्य बहुत वर्षों बाद किया जा रहा है इससे जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों को सिंचाई की उपलबधतता सुनिश्चित हो सकेगी।
👉 इस दौरान पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, एसडीएम सुनील कुमार, नयाब तहसीलदार अंकित अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्रपाल सिंह, रिंकू सागर, अशोक पांडेय भी साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ