Rampur News: वक्फ बिल पास होने के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट, जगह जगह नोडल अधिकारी तैनात

बुधवार को पास हुए वक्फ बिल को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया। जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए जगह जगह क्षेत्रीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान ने बताया कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन में तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया, थाना कोतवाली में नायब तहसीलदार सदर देवेश पाण्डेय, थानागंज में नायब तहसीलदार सदर मानवेन्द्र सिंह, थाना स्वार में नायब तहसीलदार स्वार लोकेश कुमार, थाना टाण्डा में तहसीलदार टाण्डा शिव कुमार शर्मा, थाना अजीमनगर में खण्ड विकास अधिकारी स्वार ऋषिपाल, थाना मिलक खानम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मिलकखानम डा ताराचन्द, थाना बिलासपुर में तहसीलदार बिलासपुर  निश्चय सिंह, थाना खजुरिया में नायब तहसीलदार बिलासपुर राजेश कुमार, थाना केमरी में नायब तहसीलदार बिलासपुर हरीश चन्द्र सागर, थाना भोट में खण्ड विकास अधिकारी बिलासपुर राजेश कुमार सिंह, थाना मिलक में नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी, थाना शहजादनगर में खण्ड विकास अधिकारी मिलक  धीरेन्द्र पाल सिंह चौहान, थाना पटवाई में नायब तहसीलदार शाहबाद हरीश चन्द्र जोशी, थाना शाहबाद में तहसीलदार शाहबाद राकेश कुमार चन्द्रा एवं थाना सफैनी में खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद प्रमोद सिंह की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्द को बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट के दायित्व का निर्वहन करेगें। समस्त मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संवेदनशील स्थलों के आस-पास अनावश्यक भीड़ एवं वाहन एकत्रित न हो। समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित होती है। तो उसका तत्काल स्थल पर ही दृढ़तापूर्वक समाधान करते हुए उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देगे।उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय एवं संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9068309528,  0595-2350404 एवं व्हाट्सएप नम्बर-9045299525  जारी कर दिया गया है। कन्ट्रोल रूम में डा० सर्वेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नगर की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त हाने वाली शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण कराए जाने हेतु लगायी गई है।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में एवं उप-जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी परगना क्षेत्र के अन्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: उर्स के दूसरे दिन दरगह पर जायरीनों ने की आम चादरपोशी