बुधवार को पुलिस चौकी परम धाम का लोकार्पण करने के पश्चात डीएम जोगिंदर सिंह एवं एसपी विद्यासागर मिश्र ने परम गांव में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया। गौशाला में साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई। खंड विकास अधिकारी धीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में गौशाला में 211 गौवंश पशु संरक्षित हैं। गौशाला में हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था पायी गयी। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाए रखें और साप्ताहिक रूप से गौशाला का निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, एसडीम मिलक सुनील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मिलक धीरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ