रामपुर शाहबाद कोतवाली स्थित मंदिर पर श्रीराम नवमी पर पूरे बिधि विधान से हवन पूजन के साथ मनाई गई चैत्र नवरात्रि।
कोतवाली मे पूजा अर्चना हुई महानवमी जिसमें मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है।इस तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था,जिसे राम नवमी के रूप में मनाया जाता है।रामलला के जन्मोत्सव की खुशी में मन्दिरों व घरों में पूजा अर्चना व कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने भी कोतवाली परिसर में बने मंदिर में वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप सिंह तोमर,उप निरीक्षक आदेश कुमार,अमित कुमार व भारी मात्रा मे स्टाफ के साथ मिलकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।इसके पश्चात कन्यापूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ