रामपुर जिले की मिलक कोतवाली क्षेत्र के परम गांव में स्थित बर्षों पुरानी अस्थाई पुलिस चौकी संचालित है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने क्षेत्र की जनता को सहूलियत एंव सुरक्षा प्रदान करने हेतु गांव में ही स्थायी पुलिस चौकी के निर्माण कराने का कदम उठाया। गांव में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन को चौकी के नाम स्थायी रूप से दर्ज कराने की विभागीय कार्यवाही शुरू हो गयी। ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा प्रस्ताव पास कर ग्राम समाज की भूमि को चौकी के नाम दर्ज करा दी गयी। दर्ज होने के उपरांत चौकी प्रभारी को निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय लोगों के आर्थिक सहयोग से चौकी परिसर में एक कार्यलय कक्ष,दो बैरिक कक्ष तथा एक रसोई घर का पक्का निर्माण कराया जा चुका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को डीएम जोगिंदर सिंह , पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव चौकी प्रांगण पहुंचे। जहां उपस्थित जनसमूह ने उनका फूल मालायें पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद डीएम व एसपी ने चौकी पर लगे शिलापट का लोकार्पण किया तथा फीता काटकर नवनिर्मित चौकी में प्रवेश किया। चौकी में प्रवेश कर दोनों अधिकारियों ने चौकी के कार्यलय कक्ष, बैरक कक्ष तथा रसोई कक्ष का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने भाजपाइयों के साथ सूक्ष्म जलपान किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार, सीओ राजवीर सिंह परिहार, कोतवाल धनजय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सीमा गंगवार, बीडीओ धीरेन्द्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, भाजपा नेता नरेंद्र गंगवार, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉ रामबहादुर गंगवार, भाजपा नेत्री मुन्नी देवी गंगवार, राजेश्वरी देवी, भाजपा नगर अध्यक्ष ममता अत्रि, फरहत मियां, गंगाशंकर पांडेय, धर्मपाल गंगवार, रहिस मियां, दुर्गेश मौर्य, सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ