Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा

मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ  स्थित बूढ़े बाबा कबीर मठ पर एक अप्रैल को महंत रविदास गिरी महाराज ब्रहमलीन हो गए थे। उसके बाद ग्राम प्रधान मोहम्मद यासीन की देखरेख में पूरे गांव की सहमति से महंत रविदास गिरि महाराज को समाधि लीन किया गया। महंत रविदास गिरी महाराज के ब्रहमलीन होने पर लगातार क्षेत्रीय लोग उनकी समाधि पर किसी न किसी रूप में धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। अवसर पर ब्रहमलीन महाराज रविदास गिरी के प्रमुख सेवादार संकेत सक्सेना ने भजन कीर्तन तथा एक भव्य भंडारे का आयोजन किया।भजन कीर्तन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए भारी संख्या में भंडारे का लुत्फ उठाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित किये। पूरा दिन समाधि लीन महाराज की समाधि पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। इस मौके पर ब्रहमलीन महाराज  प्रमुख सेवादार  संकेत सक्सेना ने समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया। आयोजित समस्त कार्यक्रम महंत विजय गिरी महाराज की देख रेख में संपन्न हुए।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, हनी रूहेला, पीयूष रतन शर्मा, सुमित गंगवार, गंगा सरन, चिंटू सक्सेना, रमेश, मुन्नीलाल, अंकित शर्मा, दीपू सक्सेना, गेंदन लाल, सजल अग्रवाल, रंजीत सागर, चौधरी योगेंद्र सिंह, हरिदेव झा,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: हिंदू युवा वाहिनी का हुआ गठन, आशीष श्योराण बने जिला कोषाध्यक्ष