Rampur News: बिना अवकाश के स्कूलों से गयाब शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

 जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लाते हुए और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराये जा रहे डॉरमेट्री व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन अप्रैल माह के अंत तक शत प्रतिशत करायें।जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये जा रहे सौंदर्यकरण के कार्य जैसे बाउण्ड्रीवॉल, शौचालय, टाइलीकरण, रंगाई-पुताई आदि यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों के लिए खरीदी गई सामग्री का विवरण तैयार करने के लिए एक स्टॉक रजिस्टर बनाएं। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि 45 दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को अभियान चलाकर चिन्हित करें और उनकी सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि जनपद में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर समर्थ ऐप पर उनकी फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, फर्नीचर आपूर्ति तथा अन्य बिंदुओं की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि बाउंड्रीवॉल व टाईलीकरण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र जायसवाल, डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मनकरा में पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न 🌾✨