Rampur News,शाहबाद तहसील के गॉव धुरियाई से निकाली बाबा साहेब की शोभायात्रा

रामपुर शाहबाद तहसील क्षेत्र के गॉव धुरियाई से निकाली गई बाबा भीम राव अम्बेदकर की जयन्ती  पर निकाली गई शोभायात्रा भारी फोर्स रहा तैनात एक घण्टा लगा रहा जाम।
धुरियाई गॉव से निकली डा० भीमराव अम्बेदकर जयन्ती जो शाहबाद बिलारी रोड से होती हुई बड़ागॉव चौराहा से चमरोल रोड से घूमती हुई चमरोल पहुँची उसके बाद पुनः धरियाई पहुँचकर समाप्त हो गई शोभायात्रा में बाबा साहब की झॉकी के अलावा कई अन्य झॉकियॉ बैण्डबाजे डीजे के साथ नृत करते महिला पुरूष झूमते नज़र आये जिससे रोड पर जाम लगा तो पुलिस ने मशक्कत से खुलवाया भारी फोर्स रही तैनात शोभायात्रा मे श्यामलाल गौतम,झम्मन सिह,राजन,जीतेन्द्र सिह,राजेश कुमार,अजब सिह,किशनचन्द्र,वीरबती,राहुल कुमार,मुखराम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा