Rampur News: भारतीय पटेल महासभा ने मनायी डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती, दिया अखंडता व एकता का संदेश

भारतीय पटेल महासभा जनपद रामपुर के तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रबुद्धजन समन्वय संगोष्ठी का आयोजन ओम सांई मण्डप शिवाजी मार्ग मुझयाना तहसील मिलक में किया गया। राष्ट्रीय प्रबुद्धजन समन्वय संगोष्ठी की अध्यक्षता  ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार द्वारा की गई।सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्ष  अर्चना गंगवार द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार ने कहा कि बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर का दिया गया भारत का संविधान इस देश की आत्मा है। भारत का संविधान से ही ये देश संचालित होता है। ऐसी संगोष्ठी समय समय पर आयोजित किए जाते रहने चाहिए। यदि हम सब बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कार्य करेंगे तो समाज और देश की उन्नति होगी। बाबा साहब ने शिक्षा को ही सर्वशक्तिमान बताया है और शिक्षित होने पर बल दिया है। बाबा साहब की शिक्षाओं पर अमल करके देश में समता और समानता को स्थापित किया जा सकता है।भारतीय पटेल महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम कुमार पटेल ने कहा कि बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि अल्प संसाधनों में भी परिश्रम के बल पर शिक्षा के द्वारा कामयाबी को हासिल किया जा सकता है। बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्ष करते हुए देश की व्यवस्था को नई दिशा प्रदान की। भारतीय संविधान के आर्टिकल 14 से आर्टिकल 20 तक में नागरिकों को जीवन को सम्मानपूर्वक जीने के लिए बहुत से अधिकार दिए गए हैं। भारतीय पटेल महासभा रामपुर के जिला अध्यक्ष डॉ नंदन प्रसाद पटेल ने कहा कि बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर का जीवन बचपन से ही बहुत संघर्षमय रहा है। बचपन में उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने के लिए संघर्ष प्रारंभ कर दिया था और संघर्ष के बल पर ही स्कॉलरशिप प्राप्त कर विदेश पढ़ने के लिए गए थे। उन्होंने अपनी मेहनत से 32 डिग्रियां प्राप्त की, 3 विषयों में पी एच डी की डिग्री प्राप्त की तथा उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। ये उपलब्धि कोई असाधारण व्यक्तित्व ही प्राप्त कर सकता है। गन्ना समिति मिलक के चेयरमैन रजनीश कुमार पटेल ने कहा कि बाबा साहब वंचित वर्गों के लिए इतने समर्पित थे कि उनके पुत्र के निधन होने पर भी वह वंचित वर्गों के हित में होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने गए। जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार ने कहा कि बाबा साहब ही बह महान पुरुष हैं जिनके लिखित संविधान से सबको न्याय मिल रहा है। राष्ट्रीय प्रबुद्धजन समन्वय संगोष्ठी को जिला महासचिव  नुक्ता प्रसाद पटेल , सत्यपाल सिंह, ओमकार बौद्ध, विशंभर सिंह प्रधान, भानु प्रताप सिंह, रवेंद्र गंगवार, चुन्नी लाल सागर, एम पी सिंह, केहरी सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय पटेल महासभा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गंगवार, टेकचंद गंगवार ,रजनीश पटेल  को संविधान की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय पटेल महासभा के जिला सचिव दिगपाल गंगवार ने किया। कार्यक्रम में भानु प्रताप सिंह, भगवान दास दिवाकर वीरेंद्र दिवाकर राजेश कुमार गौतम फूल कुमार गंगवार मोहित गंगवार ,सतेंद्र गंगवार, लाल सिंह, सुनील दत्त, नरेंद्र गंगवार आदि सहित सैकड़ों सम्मानित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा