मंगलवार को राष्ट्रीय व प्रांतीय आह्वान पर पुरानी पेंशन बचाओ मंच रामपुर के तत्वाधान में नई पेंशन योजना के विरोध में अंबेडकर पार्क रामपुर में शिक्षकों तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने NPS व UPS के विरोध में काला दिवस के रूप में बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया तथा अपराह्न 3 बजे से अम्बेडकर पार्क रामपुर में धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी हाथों में पुरानी पेंशन बहाली के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष दिगपाल गंगवार ने कहा कि NPS व UPS बाजार आधारित स्कीम है। जिसमें कर्मचारियों के 10 प्रतिशत अंश के साथ जनता के टैक्स से जमा धन में से सरकार द्वारा भी 14 और 18.5 प्रतिशत अंशदान दिया जाता है जोकि पूंजीपतियों के हवाले कर दिया जाता है। NPS व UPS शिक्षकों कर्मचारियों के साथ ही देश के हित में भी नहीं है। अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय देश के उत्थान में लगाने वाले शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है। जबकि एक दिन के लिए भी सांसद विधायक बनने पर पुरानी पेंशन दी जा रही है। ये कहां का न्याय है अटेवा के लगातार आंदोलनों से सरकार द्वारा NPS में कई सुधारात्मक संशोधन किए गए तथा UPS लागू की गई लेकिन संगठन हूबहू पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहा है। अटेवा के संघर्षों से कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। जल्द ही पूरे देश में भी बहाल होगी। जिला संरक्षक अनुपम कुमार पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन करचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी है इसलिए कर्मचारी हित में सरकार द्वारा निर्णय लिया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं जल्द ही पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है और हम सब एकजुटता से संघर्ष करते रहे तो पुरानी पेंशन जरूर बहाल होगी। बी टी सी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजपाल मौर्य ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों की जीवन भर की सेवा का प्रतिफल है।पीडब्ल्यूडी संघ के जिला अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा पेंशन हमारा हक है हम इसे लेकर रहेंगे टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला प्रवक्ता जगदीश पटेल के कहा पेंशन बुढ़ापे की लाठी और सम्मान है इसे हर हाल में बहाल होना चाहिए। जिला संरक्षक डा नंदन प्रसाद पटेल ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के सम्मान रूपी पुरानी पेंशन के लिए हम संकल्पित है। ज्ञापन कार्यक्रम में लेखपाल संघ से अमरीश कुमार व सुमित सक्सेना यूटा से रामचंद्र गौतम अटैवा के पूर्व कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन ,रवींद्र आर्य रामप्रवेश यादव, सुनील कुमार, हरिद्वारी लाल,संगम शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, नेत्रपाल गंगवार, शुभम सक्सेना, संचित जौहरी, सुनील सैनी, अंकुर गंगवार,भगवान दास, सुंदर लाल, दमयंती गंगवार, पूनम रानी, सीमा रानी, कुशल राणा, तनुजा सिंघल, नीरजा आर्य, मालती देवी, हिमानी गुप्ता, हेमेंद्र देव, केशव कुमार, वरुण आर्य,नितिन राजपूत, उमाकांत, देवेंद्र कुमार, पीयूष गोयल, कृष्णपाल, अनिकेत आदि सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ