Rampur News: जल्द सड़क निर्माण न होने पर भड़के लोग, समाधान दिवस में ठेकेदार के खिलाफ की शिकायत

निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थीगण उक्त पते के स्थायी निवासी है। हमारे यहाँ वार्ड न०- 24 के निवासियों ने शनिवार को मिलक तहसील सभागार में लगने बाले समाधान दिवस में अधिकारियों शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में लिखा है कि वार्ड नंबर 24 में नगर पालिका के सामने  मेन रास्ता है जिस पर 15 दिन पहले काम शुरू हुआ था। कुछ नाली बन गयी थी बाकि सभी नालियां नगर पालिका के ठेकेदार के द्वारा तोड़ दी गयी थी उसके बाद काम बंद कर दिया गया है। काम बंद होने से सभी वार्ड वासियों को अपने घरों में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि दरवाजों के सामने बनी नाली व स्लैब तोड दिए गए हैं। उनके  छोटे छोटे बच्चे हैं जो कि उस रास्ते पर नहीं निकल पा रहे हैं। बच्चों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है तथा रोड पर पानी भी भरा हुआ है। उपरोक्त रास्ते के सम्बन्ध में जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से कई बार शिकायत की है लेकिन हर बार किसी और जगह का फोटो दर्शाकर उपरोक्त रास्ते से सम्बंधित शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। उपरोक्त निर्माणधीन रास्ते पर रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की। शिकायती पत्र पर नितिन ,ढाकनलाल, मोहनस्वरूप, तुलाराम, कपिल देव आदि के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK