Rampur News: रीता पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च


पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 श्रद्धालुओं की जान चली गयी। पहलगाम की आतंकी घटना से देश के कोने कोने में आक्रोश है। स्कूल के छात्र- छात्राएं, समाज सेवी संगठन व राजनीतिक संगठन जगह जगह कैंडल मार्च निकालकर परिनिर्वाण हुए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं तथा प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। रठौण्डा स्थित रीता पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी स्कूल स्टाफ के साथ गुरुवार को सड़क पर उतरे और उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। प्रदर्शन कर सरकार से दोषियों को फांसी की मांग की। कैंडल मार्च निकालकर हमले में जान गंवाने बाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में स्कूल के प्रिंसिपल सत्यप्रकाश गंगवार, राजीव कुमार, भानु प्रताप,एवरन गंगवार, पवन गंगवार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिया, पुष्पा, आयुषी, शीतल तथा जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: भारतीय किसान संघ ने फूंका पाकिस्तान का पुतला