सोमवार को मिलक तहसील परिसर में शरद कुमार चित्रांशी एडवोकेट के चैम्बर पर अधिवक्ताओं ने भारत रत्न गौरव सम्मान से विभूषित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चन्द्रप्रकाश शर्मा को माल्यार्पण कर, मिष्ठान खिलाकर व वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शरद कुमार चित्रांशी एडवोकेट के साथ पूर्व बार अध्यक्ष सतीश चन्द्र गंगवार, कमलकांत शर्मा एड.,देशवीर सिंह गंगवार एंड., प्रेमपाल गंगवार एड.,विपिन तिवारी एड., मोहम्मद जावेद मलिक एड.,देवेन्द्र गंगवार एंड.,सुधीर शुक्ला एड., महेन्द्र प्रकाश अग्रवाल एड.,दिलीप कुमार कातिब आदि ने स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रमोद सक्सेना ने किया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ