सपा की जीत को जुटे सपाई अभी से प्रचार में
' विधानसभा 27 क्षेत्र मे लगाई बड़ी ऊँचाई पर लगाई साईकिल
रामबहादुर द्वारा लगाया गया सपा का सिंबल साईकिल बनी आकर्षक का केन्द्र
रैड हैन्डेड न्यूज नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली
रामपुर विधानसभा 27 में समाजवादी पार्टी प्रचार हेतु काफी उँचाई पर लगाया साईकिल का सिंबल बना आर्कषक का केन्द्र।
समाजवादी बाबा साहब अम्बेदकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रामबहादुर सागर प्रदेश में सपा सरकार आने को तैय्यार है इस कारण रामबहादुर सागर दिलो जॉन से जुटे हुऐ है उन्होंने विधान सभा 27 क्षेत्र में सपा की साईकिल को सबसे ऊंचाई पर लगाया है।उनके प्रयासो द्वारा
द्वारा जिला रामपुर में यूनिक पल पर सबसे ऊंचाई पर न केवल साइकिल लगाई है बल्कि प्रचार प्रसार मे भी जुटकर गाँव कम्बों तहसीलो मे पचांयते भी करते देखे जा रहे हैं। जिसका प्रचार बराबर किया जा रहा है राम बहादुर ने बताया कि 2027 में समाजवादी सरकार बनना तय है इसी को देखते हुए सबसे ऊंचाई पर साइकिल लगाई गई है जो के समाजवादी पार्टी का सिंबल है।जो अगामी विधानसभा चुनाव बम्पर जीत हासिल करके उत्तर प्रदेश मे सरकार बनायेगी।
0 टिप्पणियाँ