मंगलवार को जारी हुए आईएएस के परीक्षा परिणाम में रामपुर जिले के निवासी अरुण कुमार ने सफलता का एक और अध्याय जोड़ दिया। अरुण कुमार ने बर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम में 911 वीं रैंक प्राप्त कर एक बार फिर माता पिता के साथ साथ रामपुर जिले का नाम रोशन कर दिया। बुधवार को परीक्षा परिणाम देख अरुण के परिजनों व गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। मिलक तहसील क्षेत्र में जिसके मुँह सुनो सिर्फ अरुण कुमार का ही नाम था। अरुण के घर पर बधाई देने बालों का तांता लगना शुरू हो गया। गुरुवार को अरुण कुमार का आईएएस बनने के बाद पहली बार रामपुर आगमन हुआ तो क्षेत्रीय लोगों में जश्न का माहौल बन गया। मिलक पहुंचते ही लोगों ने फूल मालायें व ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ