Rampur News: भारतीय किसान संघ ने फूंका पाकिस्तान का पुतला



पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कोने कोने में आक्रोश दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ रामपुर के द्वारा क्षेत्र के रास डंडिया चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला बना कर रास डांडिया बाजार में घुमाया गया। प्रदर्शन के बाद पुतले को आग के हबाले किया गया।सभी कार्यकर्ताओ ने जमकर आक्रोशित होकर नारे बाजी की तथा पुतले पर जूतों की बौछार की। प्रदर्शकारियों मे भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा, पूर्व डीसीबी चैयरमेन  देवकरन गगवार, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गगवार, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष चंद्र, अरविंद कुमार, मिंटू तिवारी, अजय गगवार, कृष्णपाल, सतेंद्र कुमार, छत्रपति गंगवार, हुकम गंगवार, राजेंद्र गंगवार, मुक्ता प्रसाद गंगवार, सुरेंद्र, ओमेंद्र,  राम प्रकाश, अनमोल,आकाश, पवन, सोनू,हरीश, सचिन, गिरीश आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: आरुषि ने दसवीं और गुलशिफ़ा ने बारहवीं में किया जिला टॉप, भाजपा जिलाध्यक्ष के कॉलेज की हैं दोनो टॉपर