Rampur News: रामपुर में पेड़ से बांधकर दलित मजदूर की पिटाई, इलाज के दौरान दिल्ली में मौत

रामपुर जिले में मजदूरी करने से इंकार करने पर दलित मजदूर की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल हुए दलित मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। दलित मजदूर की मौत से भीम आर्मी में आक्रोश फैल गया। मजदूर के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रामपुर जिले की कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के कुंडेश्वरी गांव निवासी 35 बर्षीय प्रेमपाल जाटव भूसा बांधने का काम करता था। दिनांक 16/04/2025  को सुबह ने 9 बजे पड़ोसी गांव अकबराबाद निवासी इरफान व व उसके दो अन्य साथी प्रेमपाल के घर पहुंचे तथा मजदूरी कराने को जबर्दस्ती अपने साथ ले गए। प्रेमपाल ने जब मजदूरी करने से मना कर दिया तो इरफान व उसके साथियों ने प्रेमपाल को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। पीटने से दिल नहीं भरा तो दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। बेहोश होने तक दबंग मजदूर को पीटते रहे। मृतक समझकर दबंग मजदूर को जंगल मे फेंककर चले गए। मारपीट की घटना की सूचना मजदूर के भाई जगदीश को मिली तो वह परिजनों के साथ घटना स्थल पहुंचा। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घटना की जानकारी ली तथा भाई को ढूढने में जुट गया। ढूढते हुए जगदीश को प्रेमपाल बेहोशी व लुलुहान हालत में जंगल मे पड़ा मिला। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रेमपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने प्रेमपाल को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था।परिजनों व भीम आर्मी का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने 20/04/2025 को इरफान व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया तथा घटना की जांच में जुट गई। बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि प्रेमपाल ने इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रेमपाल की मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया। मौत की सूचना से भीम आर्मी के संगठनों में आक्रोश फैल गया है। भीम आर्मी संगठनों, रिश्तेदारों व परिजनों को शव दिल्ली से गांव पहुंचने का इंतजार है। प्रेमपाल के परिवार में पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता समेत उद्योगपतियों ने दी श्रद्धांजलि 🌹🕯️🙏