Rampur News: रामपुर में दलित मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने बाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

रामपुर में अज्ञात द्वारा दलित मूकबकधीर नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था।घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। देर रात पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।घटना सैफनी थाना क्षेत्र की है जहां एक 11 बर्षीय नाबालिग जो कि मंदबुद्धि बतायी जा रही है। वह मंगलवार की रात से लापता थी। बुधवार को एक किसान ने अपने खेत मे अर्धनग्न व घायल अवस्था में नाबालिग को करहाते हुए देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को कब्जे में लिया और उसका मेडिकल कराया। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया था कि अर्धनग्न अवस्था मे घायल एक नाबालिग बेहोश हालत में थाना सैफनी क्षेत्र के जंगल में पड़ी हुई मिली थी। जिसका मेडिकल कराया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे। पुलिस ने 24 घंटे में घटना के अनावरण के दैरान प्रकाश में आये 11 बर्षीय दलित मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने बाले आरोपी दान सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम खरसौल थाना सैफनी जनपद रामपुर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया।जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी दानसिंह ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दानसिंह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: कबीर मठ में ब्रह्मलीन हुए  रविदास गिरी महाराज, भक्तो ने कराया भंडारा