Rampur News: लर्निंग लेडर स्कूल में नन्हे मुन्हों ने पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प


मिलक क्षेत्र के लर्निंग लेडर स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए अनेक गतिविधियों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम ने बच्चों की जागरूकता को बढ़ाया और उन्हें पृथ्वी की महत्ता के प्रति प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर बच्चों ने अपने पेड़-पौधों की देखभाल और स्वच्छता अभियान में भाग लेने का संकल्प लिया।लर्निंग लेडर स्कूल का यह पृथ्वी दिवस समारोह पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिलक क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार,  विद्यालय के संस्थापक शुभांक प्रकाश, विद्यालय की निदेशक दर्शिता गंगवार, प्रधानाचार्य हिमांशु भाटिया आदी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : सनवे स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस 🌍🌱