एसडीएम ने आईएएस अरुण कुमार का किया सम्मान, मिठाई खिलाकर दीं शुभकामनाएं
मंगलवार को जारी हुए आईएएस के परीक्षा परिणाम में रामपुर जिले के निवासी अरुण कुमार ने सफलता का एक और अध्याय जोड़ दिया। अरुण कुमार ने बर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम में 911 वीं रैंक प्राप्त कर एक बार फिर माता पिता के साथ साथ रामपुर जिले का नाम रोशन कर दिया। बुधवार को परीक्षा परिणाम देख अरुण के परिजनों व गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। मिलक तहसील क्षेत्र में जिसके मुँह सुनो सिर्फ अरुण कुमार का ही नाम था। अरुण के घर पर बधाई देने बालों का तांता लगना शुरू हो गया। शुक्रवार को अरुण कुमार का आईएएस बनने के बाद पहली बार रामपुर आगमन हुआ तो क्षेत्रीय लोगों में जश्न का माहौल बन गया। मिलक पहुंचते ही लोगों ने फूल मालायें व ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद अरुण नगर के अम्बेडकर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के साथ डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तथा हाथ में कलम दिखाते हुए शिक्षा को सर्वसशक्तिमान बताया था। शुक्रवार को आईएएस अरुण कुमार निजी कार्य से मिलक तहसील परिसर पहुंचे। तहसील में मौजूद एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार सीमा गंगवार तथा नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी ने अरुण कुमार व उनके पिता को फूल मालायें पहनाकर उनका सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी व लेखपाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ